Pages

Friday, April 29, 2011

कर्म जरुरी है .........

किसी ने सत्य ही कहा है कि किस्मत और कुछ नहीं बल्कि कामचोर लोगों का पसंदीदा बहाना है।


कुछ लोग होते हैं जो पूरी तरह से भाग्य पर ही निर्भर रहते हैं।


न तो वह कभी अपने काम में सुधार लाते हैं और न ही कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं।


उन्हें हमेशा यही लगता है कि जब जो चीज किस्मत में होगी मिल जाएगी।


और यदि किस्मत में नहीं होगी तो नहीं मिलेगी। उनकी यही सोच उन्हें तरक्की नहीं करने देती


और वे हर बात के लिए अपनी किस्मत को दोष देते हैं।

1 comment:

  1. "यदि तुम गरीब पैदा होते हों तो इसमे तुम्हारा कोई दोष नही,पर अगर तुम गरीब मरते हों तो इसमे पुरी तरह तुम्हारा दोष है."

    ReplyDelete