Pages

Thursday, April 28, 2011

वैतरणी नदी क्या है ...

जब कोई मर जाता है तो उसे वैतरणी नदी पार करनी पड़ती है। वैतरणी नदी का क्या अर्थ है? वैतरणी शब्द वितरण से बना है और वितरण का अर्थ है – बाँटना, दान देना। अर्थ हुआ – जो दूसरों को दान देगा, वह वैतरणी नदी के पार उतर पायेगा। गाय की पूंछ पकड़कर नहीं, जैसा कि कुछ लोग मानते हैं। दान द्वारा ही वैतरणी तर पाना संभव है। कलयुग में दान ही कल्याणकारी है।

No comments:

Post a Comment